Add parallel Print Page Options

विश्वासियों के लिए सामान्य निर्देश

उन्हें याद दिलाओ कि वे हाकिमों तथा अधिकारियों के अधीन रहें, आज्ञाकारी रहें तथा हर एक भले काम के लिए तैयार रहें, किसी की बुराई न करें, झगड़ालू नहीं, कोमल स्वभाव के हों तथा सबके साथ विनम्र रहें.

कभी हम भी निर्बुद्धि, आज्ञा न माननेवाले, गलत, भिन्न-भिन्न प्रकार के सुख-विलास के दास थे; बैर-भाव, जलन और घृणा के पात्र के रूप में एक दूसरे के प्रति घृणा में जी रहे थे. किन्तु जब परमेश्वर, हमारे उद्धारकर्ता की कृपा तथा मानवजाति के प्रति उनका प्रेम प्रकट हुआ तो उन्होंने हमें उद्धार प्रदान किया—उन कामों के आधार पर नहीं जो हमने धार्मिकता में किए हैं परन्तु अपनी ही कृपा के अनुसार नए जन्म के स्नान तथा पवित्रात्मा के नवीकरण की निष्पत्ति में उसी पवित्रात्मा की पूर्ति में, जो उन्होंने हमारे उद्धारकर्ता मसीह येशु द्वारा बहुतायत में हम पर उण्डेल दिया कि उनके अनुग्रह के द्वारा हम धर्मी घोषित किए जाकर अनन्त जीवन की आशा के अनुसार वारिस बन जाएँ. ये बात विश्वास करने योग्य हैं.

और मैं चाहता हूँ कि तुम इन विषयों को निडरता से सिखाओ कि जिन्होंने परमेश्वर में विश्वास किया है, उनके मन उन कामों पर केन्द्रित हो जाएँ, जो सबके लिए आदर्श और लाभदायक हैं.

मूर्खता भरे विवादों, वंशावली सम्बन्धी झगड़े, व्यवस्था सम्बन्धी वाद-विवाद से दूर रहो क्योंकि ये निष्फल और व्यर्थ हैं. 10 झगड़ा करने वाले व्यक्ति को पहली और दूसरी बार चेतावनी देने के बाद उससे किसी भी प्रकार का सम्बन्ध न रखो, 11 यह जानते हुए कि ऐसा व्यक्ति भटक गया और पाप में लीन हो गया है. वह अपने ऊपर स्वयं दण्ड-आज्ञा ठहरा रहा है.

अन्तिम निर्देश तथा आशीर्वचन

12 जब मैं आर्तेमास या तुख़िकस को तुम्हारे पास भेजूँ तो जल्द से जल्द मुझसे निकोपोलिस नगर में भेंट करने का प्रयास करना. मैंने जाड़ा वहाँ बिताने का निर्णय लिया है. 13 अपोल्लॉस और विधि-विशेषज्ञ ज़ेनॉस की यात्रा में हर प्रकार से सहायता करना कि उन्हें किसी प्रकार की कमी न हो. 14 साथी विश्वासी अच्छे कामों में जुट जाना सीखें कि रोज़ की ज़रूरतें पूरी हों और वे निष्फल न हो जाएँ.

15 उनकी ओर से, जो मेरे साथ हैं, नमस्कार तथा जो विश्वास के कारण हमसे प्रेम करते हैं, उनको नमस्कार.

तुम सब पर अनुग्रह बना रहे.